महाराष्ट्र

ठाणे और छत्रपति संभाजी नगर में स्थापित होगे सीबीआई के विशेष न्यायालय

नागपुर की अदालत को किया जाएगा स्थानांतरीत

मुंबई /दि.17– सीबीआई की ओर से दाखिल मामलों के निपटारे जल्द करने के लिए मुंबई और नागपुर के एक-एक विशेष न्यायालय को ठाणे और छत्रपति संभाजी नगर में स्थानांतरीत किया जाने वाला है. बुधवार को राज्य के विधि व न्याय विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है. इसके मुताबिक मुंबई के नगर सत्र न्यायालय स्थित विशेष सीबीआई अदालतों में से एक कोर्ट नंबर 47 को ठाणे जिला सत्र न्यायालय में स्थानांतरीत किया जाएगा. जबकि नागपुर के विशेष न्यायालय-3 को छत्रपति संभाजी नगर के जिला सत्र न्यायालय में स्थानांतरीत करने को लेकर मंजूरी दी गई है. मुंबई और नागपुर के कोर्ट के प्रत्येक 5 नियमित पद और एक वाहन चालक को ठाणे और छत्रपति संभाजी नगर में स्थानांतरीत किया जाएगा.

* जल्द सुनवाई के लिए किया था अनुरोध
सरकार का कहना है कि, सीबीआई की ओर से दायर मामलों में जल्द सुनवाई के लिए मुंबई, नागपुर, पुणे और अमरावती में विशेष न्यायालय की स्थापना की गई है. लेकिन सीबीआई के पत्र के अनुसार हाईकोर्ट ने सरकार से सीबीआई अदालतों का कार्यक्षेत्र बढाने का अनुरोध किया था. इसके चलते ठाणे और छत्रपति संभाजी नगर में लंबित मामलों को निपटारे के लिए मुंबई और नागपुर के एक-एक विशेष न्यायालय को वहां पर स्थानांतरीत करने का फैसला लिया गया है.

Back to top button