महाराष्ट्र

दीपावली मनाईए, लेकिन जिम्मेदारियों का भी भान रखें

दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सीएम ठाकरे ने किया आवाहन

मुुंबई/दि.१२ – दीपावली की शुभकामनाएं देने के साथ ही अब सभी त्यौहार का आनंद जरूर ले, लेकिन साथ ही स्वास्थ्य को लेकर अपनी जिम्मेदारी का भान भी रखे. इस आशय का आवाहन सीएम उध्दव ठाकरे ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए राज्य की जनता से किया है. उन्होंने कहा कि, वे खुद भी केवल सोशल मीडिया व ईमेल के जरिये ही शुभकामनाएं स्वीकारेंगे और लोगों से प्रत्यक्ष मुलाकात करने की बजाय बेहद सुरक्षित ढंग से अपने घर पर ही यह त्यौहार मनायेंगे.
सीएम ठाकरे ने अपने आवाहन में कहा कि, कोरोना की बीमारी को पर्व व त्यौहार आदि समझ में नहीं आते. ऐसे में जब तक कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होकर हम सभी तक नहीं पहुंचती, तब तक खुद को सुरक्षित रखना और अपने परिवार को संक्रमण से बचाये रखना यह हम सभी लोगों की प्राथमिकता होनी चाहिए. सीएम ठाकरे ने कहा कि, विगत सात-आठ माह के दौरान हम सभी ने सर्वधर्मिय पर्व व त्यौहारों को बेहद सुरक्षित ढंग से नियमों का पालन करते हुए मनाया है और आप सभी ने जिस संयम का पालन किया, उसी के परिणामस्वरूप हम इस महामारी से इतने महिनों तक लडते हुए इसे नियंत्रित करने में सफल हुए है. यहां यह भूला नहीं जाना चाहिए कि, यूरोपियन देशों में कोरोना की दूसरी व तीसरी लहर की वजह से हालात काफी गंभीर हो गये है, और वहां मरीजों की संख्या इतनी तेजी से बढ रही है कि, अस्पताल, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और चिकित्सा सामग्री कम पडने लगे है.

Related Articles

Back to top button