होली, गुड फ्राइडे और ईस्टर संडे सादगी से मनाएं
मुंबई/दि.26 – राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के चलते नागरिको से होली का त्यौहार सादगी से मनाने की अपील की है. इसके चलते प्रदेश में होली व धुलिवंदन उत्सव के लिए बड़े स्वरूप का धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा सकेगा. सरकार के गृह विभाग ने होली, धुलिवंदन और रंगपंचमी उत्सव के आयोजन को लेकर परिपत्र जारी किया है. सरकार ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन से होली, धुलिवंदन और रंगपंचमी सादगी से मनाने के लिए जनजागृति करने को कहा है. होली का त्यौहार 28 मार्च को है.सरकार ने कहा कि होली को लेकर स्थानीय प्रशासन ने पहले से जो पाबंदिया लागू की है. वह लागू रहेगी. स्थानीय प्रशासन सरकार के दिशा निर्देश के बाद ज्यादा पाबंदी लागू कर सकता है. सरकार ने ईसाई समाज में भी 2 अप्रैल को गुड फ्राईडे और 4 अप्रैल को ईस्टर संडे सादगी से मनाने की अपील की है.