महाराष्ट्र
महावीर जयंती व हनुमान जयंती घर रहकर ही मनाए
कोरोना की पार्श्वभूमि पर राज्य सरकार ने जारी किए निर्देश
मुंबई/दि.२१ – कोरोना महामारी के चलते सभी धार्मिक स्थल व सार्वजनिक समारोह व धार्मिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी गई है. जिसमें आगामी 25 अप्रैल को महावीर जयंती व 27 अप्रैल को हनुमान जयंती सभी अपने घरों पर ही रहकर मनाए ऐसे निर्देश राज्य सरकार द्बारा जारी किए गए है. इस अवसर पर मंदिरों में भजन किर्तन नहीं किया जा सकेगा तथा सार्वजनिक व धार्मिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे.
सार्वजनिक आयोजन, प्रभात फेरी, शोभायात्रा पर भी पांबदी लगा दी गई है. आगामी उत्सव अपने घर पर रहकर सादगी से मनाए ऐसा आहवान राज्य सरकार द्बारा किया गया है. राज्य के मंदिर प्रबंधन और ट्रस्टो से कहा गया है कि अगर संभव हो तो दर्शन के लिए ऑनलाइन, केबल नेटवर्क, वेबसाइट व फेसबुक के जरिए व्यवस्था करवायी जाए.