11 को मनाएं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव
विश्व हिंदू परिषद का आवाहन
अमरावती/ दि. 9-विश्व हिन्दू परिषद ने अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का वर्धापन दिन इस बार तिथि के हिसाब से आगामी शनिवार 11 जनवरी को मनाए जाने का आवाहन जन-जन से किया है. विहिप के क्षेत्र मंत्री गोविंद शेंडे तथा पुरोहित आयाम के क्षेत्र संपर्क प्रमुख अनिल सांबरे ने लोगों से अपने घर के नजदीक के मंदिर में उत्सव मनाने, राम नाम का जाप करने, सामहिक आरती करने एवं शाम को घरों के बाहर 5-5 दीप प्रज्वलित करने का अनुरोध किया है.
विहिप की विज्ञप्ति में कहा गया कि करोडों घंटे लाखों दिवस, असंख्य महीने, 76 लडाई, लाखों हिन्दुओं के बलिदान एवं 496 वर्षो के संघर्ष उपरांत हिन्दू समाज का आत्म सम्मान 22 जनवरी 2024 को वापस मिला था. अयोध्या की पुण्यभूमि में प्रभु श्री राम का मंदिर बन कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तथा हजारों पूजनीय संत महंत व मान्यवरों की उपस्थिति में बालरूप रामलला की प्रतिष्ठापना अयोध्या में हुई. भारत सही संपूर्ण विश्व में हिन्दूओं ने विविध रूप में आनंदोत्सव मनाया था. उस घडी को परसों 11 जनवरी को एक वर्ष पूर्ण हो रहा है. इसलिए उसे मनाने का आवाहन विहिप ने किया है.