महाराष्ट्र

फैशन, संस्कृति और संगीत के संगम के साथ मनाया जोश का जश्न

डिजाइनर निकिता म्हैसालकर और शो स्टॉपर नेहा शर्मा के साथ रचनात्मक अभिव्यक्ति , ग्लैमर और सबसे बढकर प्राइड का जश्न

नागपुर/दि. 25 – एक यूनिक ट्रेवलिंग एक्सपिरियंशल प्रॉपर्टी फैशन और स्टाइल के जरिए शहर की असली भावना का जश्न मनाते हुए ऑरेंज सिटी नागपुर पहुंच ब्लेंडर्स प्राइड फैशन नाइट्स गई है. एक ऐसी भावना जिसकी गूंज प्राइड से निकलती है और आज के क्रिएटर्स को कल का आईकॉन बनने के लिए प्रेरित करती है. ब्लेंडर्स प्राइड फैशन नाइट्स के लिए ‘मेड ऑफ नागपुरी ’ अडिशन ऐसी शाम लेेकर आया है जिसमें फैशन, संस्कृति और संगीत के संगम के साथ नागपुर के शानदार जोश का जश्न मनाता है. मेजेस्टिक रेेडिस , नागपुर में एक शानदार शाम के जरिए शहर के बेहतरीन रंगों को जीवित करनेवाली कोई और नहीं है, बल्कि मशहूर डिजाइनर निकिता म्हैसालकर थी. उन्होंने काफी महीन कारीगरी से तैयार किए गये परिधानों के माध्यम से अपने सिग्नेचर बोहेमियन प्रिंट और यूनीक मोजाइक का प्रदर्शन किया, जो शहर की विविध संस्कृतियों के संगम से प्रेरणा लेते प्रतीत होते है. नागपुर के विशिष्ट और उत्कृष्ट शिल्प कौशल के एक असली जश्न के शो में तबला कलाकार मुद्रा कुमार और शहर के अपने डीेजे तनिष्क ने अपनी मनोरम बीटस से चार चांद लगा दिए. जिन्होने मिलकर एक पावर-पैक लाइव परफारमेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शो के अंत में एक्टर नेहा शर्मा ने अपना जलवा दिखाया, जिन्होने डिजाइनर द्बारा तैयार एक सुंदर ड्रेस में दर्शको को सम्मोहित कर दिया. ब्लेंडर्स प्राइड फैशन नाइट्स के लिए ‘मेड ऑफ नागपुरी ’अडिशन शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत इसके रसीले, स्वादिष्ट संतरों और टेराकोटा ब्राउन की भरपूर पैदावार का जश्न मनाता है. ये सभी डिजाइनर निकिता म्हैसालकर के लिए अहम है. कलेक्शन में विटेज ग्राफिक मोजाइक शामिल है जो नागपुर शहर की कला, आर्किटेक्चर और डिजाइन के समृध्द इतिहास को बयां करते है. इस शानदार शाम को शहर के मशहूर और जानी-मानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से और भी शानदार बनाया. फैशन बॉक ने तो सच में मेहमानों को मंत्रमुग्ध और इंगेज कर दिया.
डिजाइनर निकिता म्हैसालक ने अपने क्यूरेशन के बारे में कहा, मेरा दिल गर्व से भर जाता है जब मैं ब्लेंडर्स प्राइड फैशन नाइटस मेड ऑफ नागपुरी जेस्ट अडिशन में अपने शहर नागपुर का प्रतिनिधित्व करती हूॅ.

Related Articles

Back to top button