महाराष्ट्र

भाजपा आईटी सेल के दबाव में हस्तियों ने किए थे ट्वीट

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत (Sachin Sawant) का दावा

मुंबई/दि.17 – भारत रत्न लता मंगेशकर व सचिन तेंडुलकर सहित कई भारतीय हस्तियों के ट्वीट की जांच की मांग करने वाले प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने दावा किया है कि दबाव डाल कर इन सेलिब्रिटी से ट्वीट कराए गए. सावंत ने मंगलवार को कहा कि पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि भाजपा के आईटी सेल से जुडे 12 लोगों का इसमें हाथ था. सांवत ने कहा कि इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. किसान आंदोलन के समर्थन में अंतराष्ट्रीय हस्तियों के ट्वीट पर एतराज जताते हुए भारत रत्न लता मंगेशकर, सचिन तेंडुलकर, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, बैटमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल सहित कई जानीमानी भारतीय हस्तियों ने ट्वीट किए थे. प्रदेश कांगे्रस की तरफ से इसकी शिकायत राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख से किए जाने के बाद उन्होंने जांच का ऐलान किया था.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सावंत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने कई दिनों पहले भाजपा के दबाव में भारतीय हस्तियों द्बारा ट्वीट करने की बात कही थी लेकिन अभी तक किसी हस्ती ने मेरे आरोपो का खंडन नहीं किया.

Related Articles

Back to top button