महाराष्ट्र

सीमेंट और सरिया चोरी छिपे महाराष्ट्र से आ रहा खकनार

ओम चौकसे ने जीएसटी अधिकारी से की शिकायत

खकनार/दि.3.-अल्ट्राटेक और सरिए के विक्रेता ओम साई राम एग्रो सर्विसेस संचालक ओम चौकसे को पिछले कई दिनों से जीएसटी चोरी का सीमेंट और सरिया महाराष्ट्र सीमा से आने की सूचना मिल रही थीं. अनेक बार शिकायत दर्ज करवाने के बाद जब कार्यवाही नही हुई तब संचालक ओम चौकसे द्वारा जिला जीएसटी अधिकारी के साथ-साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ साथ प्रदेश वित्त मंत्री के नाम मेल और लिखित शिकायत की. तथा जिला जीएसटी अधिकारी को ज्ञापन देकर ठोस कार्यवाही करने के लिए कहा है. जीएसटी चौरी और नकली माल ग्रामीण क्षेत्रो मे धड़ल्ले से बिकने को लेकर सभी थोक विक्रेता और एजेंसी संचालकों मे गहरा रोष है.
जीएसटी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि, पिछले कुछ माह से महाराष्ट्र के धारनी एवं रावेर से बिना बिल का माल अर्थात चोरी का माल खकनार तहसील में आ रहा है. जिससे कम रकम के चक्कर में ग्राहक व मध्य प्रदेश व भारत सरकार को कर की क्षति हो रही है. यह माल महाराष्ट्र बॉर्डर से चोरी छिपे खकनार तहसील में आ रहा है. इसके पीछे खकनार तहसील में एक गिरोह सक्रिय है. अत: सीमेंट व सरिया चोरी पर अंकुश लगाए तथा स्थानीय थानों को आदेशित कर गाडी की चेकिंग की जाए और फर्जी माल लेने वालों पर तथा बेचने वालों पर उचित कार्रवाई करने की मांग ओम चौकसे ने की है.

Back to top button