महाराष्ट्र
केंद्र ने नारायण राणे को दी ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा
नई दिल्ली/दि.21 – केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई है. अब ना राणे की सुरक्षा में सीआईएसएफ के 11 जवान तैनात रहेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने ही राणे समेत पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उनकी पत्नी अमृता, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की सुरक्षा में कटौती की थी. जानकारी के मुताबिक केंद्र ने चंद्रकांत पाटील और पूर्व सांसद किरीट सोमैय्या को भी सुरक्षा प्रदान की है.