केंद्र को महाराष्ट्र के सहकारिता कानून में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं : पवार
केंद्र के नए सहकारिता मंत्रालय से राज्य का सहकारिता आंदोलन नहीं होगा प्रभावित
मुंबई/दि.१२ – राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि, केंद्र सरकार को महाराष्ट्र सरकार के सहकारिता कानून में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है केंद्र सरकार के नवगठित सहकारिता मंत्रालय से महाराष्ट्र का सहकारिता आंदोलन प्रभावित नहीं होगा. रविवार को पुणे के बारामती में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने यह बात कही.
पवार ने कहा कि, प्रदेश सरकार ने सहकारिता कानून को महाराष्ट्र विधानसभा में पारित किया है.इसलिए केंद्र सरकार महाराष्ट्र विधानसभा में मंजूर कानून में हस्तक्षेप नहीं कर सकती. पवार ने कहा कि, मीडिया की उन खबरों में कोई तथ्य नहीं है जिसमें कहा जा रहा है कि, केंद्र सरकार नए सहकारिता मंत्रालय के जरिए महाराष्ट्र में सहकारिता आंदोलन पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रही है और या राज्य के अधिकार छिन जाएंगे. पवार ने कहा कि, केंद्र सरकार का सहकारिता मंत्रालय बहुराज्यीय सहकारी संस्थानों को लेकर बनाया गया है. कोई संस्थान दो राज्यों जैसे महाराष्ट्र और कर्नाटक में पंजीकृत है. ऐसी स्थिति में दो राज्यों में काम करने वाले सहकारी संस्थानों का नियंत्रण कोई एक राज्य नहीं कर सकता है. इस पर केंद्र सरकार के सहकारिता विभाग को फैसला लेने का अधिकार होता है. मैं जब केंद्र की यूपीए सरकार में 10 साल कृषि मंत्री था तब भी यह केंद्र सरकार के सहकारिता विभाग का हिस्सा था. इसलिए केंद्र सरकार ने कोई नया फैसला नहीं किया है. अब केवल नया सहकारिता मंत्रालय बनाया है.अब केवल नया सहकारिता मंत्रालय बनाया है लेकिन दुर्भाग्य से राज्य में मीडिया इसे अलग तरीके से पेश कर रहा है कि, केंद्र सरकार की महाराष्ट्र में सहकारी आंदोलन पर कब्जा जमाने की कोशिश है.
-
कांग्रेस के पास ही रहेगा विधानसभा अध्यक्ष पद
पवार ने शिवसेना विधायक भास्कर जाधव के विधानसभा अध्यक्ष बनने की उम्मीदों पर पानी फेर किया है. पवार ने कहा कि, जाधव के बयान का कोई मतलब नहीं है. महाविकास आघाडी के तीनों दलों में स्पष्ट फैसला हुआ है कि, विधानसभा अध्यक्ष पद कांग्रेस के पास रहेगा. इसलिए कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए जो उम्मीदवार देगी उसको हमारा समर्थन रहेगा.
-
नाना पटोले छोटे आदमी
पवार ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के उपमुख्यमंत्री तथा पुणे के पालकमंत्री अजित पवार के खिलाफ दिए गए बयान पर टिप्पणी करने से मना कर दिया. पवार ने कहा कि, पटोले छोटे आदमी हैं. इसलिए मैं उनके बयान पर क्यों बोलूं? अगर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोेई टिप्पणी करती तो मैं उस पर बोलता. इससे पहले शनिवार को पुणे में पटोले ने आरोप लगाया था कि, उपमुख्यमंत्री कांग्र्रेस के पदाधिकारियों का काम नहीं करते हैं.