महाराष्ट्र

कोरोना को प्राकृतिक आपदा घोषित करे केंद्र

  •  सीएम ठाकरे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की मांग

  •  राज्य आपत्ति सहायता निधी से प्रभावितों को मदद करने का भी किया आवाहन

मुंबई/दि.15 – राज्य में कोरोना के लगातार बढते संक्रमण को केंद्र सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा घोषित किया जाये. साथ ही राज्य आपत्ति मदद निधी के माध्यम से आपदा प्रभावित व्यक्तियों को सहायता दी जाये. इस आशय की दो मांगों के साथ राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.
सीएम ठाकरे द्वारा पीएम मोदी के नाम पत्र लिखे जाने की पुष्टि करते हुए राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने कहा कि, कोविड की महामारी एक संकट है. किंतु अब तक इसे प्राकृतिक आपदा घोषित नहीं किया गया है. ऐसे में इससे प्रभावित लोगों को व्यक्तिगत तौर पर आर्थिक सहायता देना संभव नहीं हो पा रहा. अत: बाढ व भूकंप की तरह कोविड संक्रमण को भी प्राकृतिक आपदा घोषित करने का निर्णय केंद्रीय स्तर पर लिया जाये, ताकि जो लोग इससे प्रभावित है, उन्हें आर्थिक सहायता दी जा सके.

Related Articles

Back to top button