मुंबई./दि.1- केंद्र सरकार ने विविध राज्यों को एक ही समय करीबन 86 हजार 912 करोड़ जीएसटी (वस्तु व सेवाकर) की भरपाई के लिए दिए. महाराष्ट्र को 14 हजार 145 करोड़ रुपए मिले. केंद्र ने जीएसटी का पैसा अटकाये जाने का आरोप महाविकास आघाड़ी की ओर से लगातार किए जाते समय मंगलवार को केंद्र ने महाराष्ट्र को बड़ा दिलासा दिया.
राज्यों को 31 मई 2022 तक देय वाले जीएसटी की भरपाई की संपूर्ण राशि इस निमित्त दिये जाने की जानकारी केंद्र के प्रसिद्धी पत्रक पर दी गई है. तथापि महाराष्ट्र को भरपाई की पूरी रकम न मिलने की बात राज्य के वित्त विभाग ने स्पष्ट की है.
जीएसटी भरपाई निधि में 25 हजार करोड़ थे. केंद्र ने स्वयं की निधि से 86,912 करोड़ दिए. सर्वाधिक रकम महाराष्ट्र को दी.
महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु-9,602 करोड़ रुपए, उत्तर प्रदेश 8,874 करोड़ रुपए, कर्नाटक 8,633 करोड़ रुपए, दिल्ली 8,018 करोड़ रु., पश्चिम बंगाल 6,591 करोड़ रुपए, इस तरह निधि दी गई.
महाराष्ट्र को केंद्र से जीएसटी के लिए कुल 29 हजार 600 करोड़ लेने हैं. इनमें से 14 हजार 145 करोड़ रुपए मंगलवार को वितरित किये गए. यह महाराष्ट्र को अब तक एक सप्ताह में मिली सबसे बड़ी रकम है.
– मनोज सौनिक, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त)
केंद्र सरकार जीएसटी वापसी नहीं देती इसलिए ईंधन की दर बढ़ाने वाले उद्धव ठाकरे सरकार अब तो भी राज्य को दिलासा देंगे क्या, ऐसा सवाल मुंबई भाजपा ने ट्विट द्वारा किया.