सीईटी परीक्षा ७ नवंबर को
मुबई/दि. ४ – सीईटी के लिए जो विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है, परंतु किन्ही कारणों से परीक्षा नहीं दे पाये, ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा आगामी ७ नवंबर को सीईटी कक्ष की ओर से आयोजित की गई है. राज्य से १४८८ विद्यार्थी ४५ केंद्रों पर पीसीएम और पीसीबी समूह की परीक्षा देंगे.
आगामी ७ नवंबर को सुबह ९ से १२ बजे तक पीसीबी और दोपहर २.३० से ५.३० बजे तक पीसीएम समूह की परीक्षा होगी. १ से ९ अक्तूबर और १२ से २० अक्तूबर के बीच एमएसटी, सीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. मगर इस समय कुछ प्राकृतिक व आपताकालिन खतरे के कारण विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंच नहीं पाये. इसके कारण वे परीक्षा नहीं दें पाये, ऐसे विद्यार्थियों को और एक अवसर देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. इसी तर्ज पर किसी भी ओर पीसीएम यह दोनों ग्रुप के जो विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था और जिन्हें हॉल टिकट दिया गया था, मगर वे परीक्षा नहीं दे पाये, ऐसे विद्यार्थियोें को यह परीक्षा देने का अवसर दिया गया है. जो प्रत्याशियोें ने इस अतिरिक्त परीक्षा के लिए आवेदन किये है वे सीईटी के अधिकृत वेबसाइड mhtcet2020.mahaonline.gov.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है. परीक्षा केंद्र का नाम, पता, रिपोर्टींग तारीख, परीक्षा की तारीख, समय, एडमीट कार्ड पर दर्ज होने की जानकारी सीईटी सेल ने दी है.