महाराष्ट्र

अगले माह होगी कक्षा 11 वी हेतु ‘सीईटी’

ऐच्छिक होगा परीक्षा का स्वरूप

  • उत्तीर्णों को प्रवेश में मिलेगा प्राधान्य

मुंबई/दि.17 – गत रोज अंतर्गत मूल्यमापन पध्दति के जरिये राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 वीं का परिणाम घोषित किया गया. जिसमें सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण किया गया है और इस बार राज्य का औसत परीक्षा परिणाम 95.95 फीसद रहा. ऐसे में अब कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु अच्छीखासी प्रतिस्पर्धा देखी जायेगी. इसमें किसी भी विद्यार्थी का नुकसान न हो और उन्हें उनके वांछित कनिष्ठ महाविद्यालय में प्रवेश मिले, इस बात के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा राज्य सामाईक परीक्षा सेल के जरिये कक्षा 11 वीं के प्रवेश हेतु राज्य स्तर पर सीईटी की परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है. यह परीक्षा आगामी अगस्त माह में लिये जाने की संभावना है.
हालांकि सरकार द्वारा यह पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि, यह परीक्षा सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य नहीं रहेगी, बल्कि इसका स्वरूप ऐच्छिक रहेगा. किंतु यह परीक्षा देनेवाले और उत्तीर्ण करनेवाले विद्यार्थियों को कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया में पहली प्राथमिकता दी जायेगी. इस व्यवस्था के जरिये सरकार द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं के हितों का ध्यान रखा जा रहा है, ताकि वे उच्च शिक्षा के लिए अपने पसंदीदा नामांकित महाविद्यालयों में प्रवेश ले सके. वहीं इन विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया निपटने के बाद शेष बची सीटों पर अन्य विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा. इस आशय की जानकारी राज्य की शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड द्वारा दी गई है. साथ ही अब राज्य सीईटी सेल द्वारा कक्षा 11 वीं की प्रवेश परीक्षा के लिए अपनी ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button