महाराष्ट्र

सीईटी, एमबीए प्रवेशप्रक्रिया रद्द करने से इंकार

मुंबई/दि.12– पूरक परीक्षा में बैठने पर अपेक्षित नतीजे न लगने से परीक्षा रद्द करने का यह प्रयास है. इस याचिका में तथ्य नहीं है, ऐसा निरीक्षण दर्ज कर सोमवार को वर्ष 2023-24 के एमबीए/एमएमएस की सीईटी परीक्षा रद्द उसे नए से लेने की मांग करनेवाले 154 विद्यार्थियों की याचिका उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी.
परीक्षा के पाचवें स्लॉट में बैठकर कुछ विद्यार्थियों ने जुआ खेला. इसमें हारने के बाद वें परीक्षा रद्द करने का प्रयास कर रहे हैं. अंकों का सामन्यीकरण अपनी सुविधा के मुताबिक करने की मांग करने का अधिकार किसी भी उम्मीदवार को नहीं है ऐसा निरीक्षण खंडपीठ ने दर्ज किया

 

Back to top button