महाराष्ट्र

पारंपारिक पाठ्यक्रमा प्रवेश के लिए सीईटी नहीं ली जाएगी

उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत की घोषणा

पुणे/दि.४ – राज्य के महाविद्यालयों में पारंपारिक पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए सीईटी प्रवेश प्रक्रिया को अमंल में नहीं लाया जाएगा. कक्षा १२ वीं के अंकों के आधार पर ही पाठ्यक्रम प्रवेश देना महाविद्यालयों ने शुरू करना चाहिए. इस आशय की महत्वपूर्ण जानकारी राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने पत्रकार परिषद में दी. इसके अलावा उन्होंने महाविद्यालयों का अगल सत्र ऑफलाईन पद्धति से शुरू करने को लेकर आठ दिनों में निर्णय लेने की भी घोषणा की.
यहां बता दें कि कक्षा ११ वीं में प्रवेश के लिए सीईटी परीक्षा की ली जा रही है. जिससे बारहवीं के बाद प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश लेने हेतू भी सीईटी परीक्षा ली जाएगी क्या? इसे लेकर छात्रों और पालकों में संभ्रम बना हुआ था. हालांकि बुधवार को राज्य के सभी विद्यापीठों के कुलगुरु के साथ हुई बैठक में प्रवेश के लिए सीईटी नहीं लिए जाने का निर्णय लिया गया.
तकनीकी शिक्षा विभाग की सीईटी परीक्षा की संभावित तिथियां

  •  एमबीए,एमसीए,आर्किटेक्चर, हॉटेल मैनेजमेंट सीईटी 26 अगस्त से
  •  इंजिनिअरिंग सीईटी दो सत्र-पहला सत्र – 4 से १० सितंबर, दूसरा सत्र-14 से 20 सितंबर
  •  बी.ए.बी.एड,बी.एस्सी.,बी.एड,/ बी.एड.,एम.एड,बी.पी.एड.,एम.एड सीईटी 26 अगस्त से
  •  एलएलएम 5 साल/ एलएलबी 3 साल सीईटी 16 सितंबर से

Related Articles

Back to top button