महाराष्ट्र

छगन भुजबल को मिली बडी राहत

महाराष्ट्र सदन घोटाला मामले से हुए बरी

मुंबई/दि.9 – राकांपा नेता तथा राज्य के अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल को मुंबई सत्र न्यायालय ने दिल्ली के महाराष्ट्र सदन घोटाला मामले से दोषमुक्त करते हुए बडी राहत दी है. इस मामले में छगन भुजबल सहित समीर भुजबल, तनवीर शेख, इमरान शेख, संजय जोशी व गीता जोशी को भी दोषमुक्त किया गया है.
बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस-राकांपा आघाडी सरकार के दौरान सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री रहते समय छगन भुजबल पर दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन के निर्माण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया था. जिसमें कहा गया था कि, विभिन्न ठेकों के माध्यम से छगन भुजबल ने लाखों रूपयों की रिश्वत ली है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भी छगन भुजबल के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था और भुजबल दो साल के लिए जेल में भी रहे. वहीं अब इस मामले में सत्र न्यायालय द्वारा छगन भुजबल को दोषमुक्त करार दिया गया है.

  • फैसले के खिलाफ दमानिया जायेगी हाईकोर्ट

वहीं इस मामले की शुरूआत से बेहद आक्रामक रहनेवाली सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया सेशन कोर्ट द्वारा दिये गये फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेगी.

Related Articles

Back to top button