मलबार गोल्ड एंड डायमंड्स शोरूम से लाखों की चेन चोरी
शातिर महिला चोर 6 घंटे में गिरफ्तार

* सवा तीन लाख का माल बरामद
अकोला/ दि. 9– शहर के मलबार गोल्ड एंड डायमंडस शोरूम में गुरूवार को दिन दहाडे एक शातिर महिला ने लाखों रूपए की सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया. घटना के बाद हरकत में आयी स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने त्वरित कर्रवाई करते हुए महज 6 घंटे के भीतर न केवल मामले को खुलासा कर दिया. बल्कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के आभूषण और अपराध प्रयुक्त वाहन समेत कुल 3, 18, 622 रूपए का माल भी बरामद कर लिया. घटना गुरूवार 8 मई 2025 की दोपहर करीब 12.45 बजे की है.
अकोला शहर के मध्यवर्ती क्षेत्र में स्थित मलबार गोल्ड एंड डायमंड्स के शोरूम में एक अज्ञात महिला ग्राहक बनकर पहुंची. उसने अपना चेहरा स्कार्फ से ढक रखा था. शोरूम के सेल्समेन प्रवीण बालाजी वडजे (32 वर्ष, निवासी राउतवाडी मधुप्रभा अपार्टमेंट, अकोला) को सोने की चेन खरीदने का झांसा देकर उसने चेन की ट्रे अपने सामने रखवाई.
मौका देखकर महिला ने सेल्समेन की नजरों से बचते हुए ट्रे से एक चार वजन की सोने की चेन(कीमत 42,000 रूपए) और एक 20 ग्राम वजन की चेन (कीमत 2,06,622 रूपए),कुल 2, 48, 622 रूपए के आभूषण चुरा लिए और मौके से फरार हो गई.
सेल्समेन की शिकायत पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 के तहत मामला क्रमांक 165/2025 दर्ज कर जाँच शुरू की. पुुलिस जांच में यह सामने आया कि उक्त महिला ने इससे पूर्व एकता ज्वेलर्स पर भी इसी तरह चेारी का प्रयास किया था. वहां भी वह चेहरे पर स्कार्फ बांधकर गई थी. लेकिन दुकान के सतर्क कर्मचारियों द्बारा चेहरा दिखाने पर कह जाने पर उसका प्रयास विफल हो गया. दिन दहाडे हुई वारदात को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक अकोला के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके तथा सिविल लाइन्स थाने के पुलिस निरीक्षक जयंत सातव ने तत्काल घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस निरीक्षक शंकर शलके ने अपनी टीम को जांच के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एलसीबी की टीम ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त मुखबीरों से प्राप्त सूचना के आधार पर तेजी से जांच आगे बढाई. कुछ ही घंटों में पुुलिस ने आरोपी महिला की पहचान कैलाश टैकडी निवासी ईशा सत्यप्रकाश पांडे (22 वर्ष) के रूप में कर ली है. पुलिस टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए ईशा पांडे को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने मलबार गोल्ड एंड डायमंड्स से आभूषण चोरी करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी किए गये 2,48,622 रूपए के सोने के आभूषण और अपराध में इस्तेमाल की गई टीवीएस जुपिटर स्कूटर (अनुमानित कीमत 70,000 रूपए) समेत कुल 3,18,622 रूपए का माल बरामद कर लिया है. अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपी को सिविल लाइन्स पुलिस के सुपुर्द किया गया है. इस सफल कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अकोला श्री बच्चनसिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सतीश कुलकर्णी, सिविल लाइन्स थाने के पुलिस निरीक्षक जयंत सातव तथा स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया. पुलिस टीम में उप निरीक्षक माजिद पठान, एएसआई गणेश पांडे, हे.कॉ. रवि खंडारे, महेन्द्र मलिये, वसीमोद्दीन शेख, मोहम्मद एजाज, अब्दुल माजिद, फिरोज खान, भास्कर धोत्रे, कांस्टेबल अशोक सोनोेने, अमोल दीपके, सतीश पवार, राहुल गायकवाड, महिला हेड कांस्टेबल तुलसा दुबे, चालक पुलिस हवचलदार प्रशांत कमलाकर शामिल रहे.
* सराफा कारोबारियों से पुलिस की अपील
पुलिस अधीक्षक अकोला एवं स्थानीय अपराध शाखा ने जिले के सभी सराफा व्यवसायियों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों में आनेवाले ऐसे ग्राहकों से सतर्क रहे जो स्कार्फ, मास्क या हेलमेट से अपना चेहरा ढककर आते हैै. सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का व्यापारिक व्यवहार न करे और न ही उन्हें दुकान में प्रवेश दें. साथ ही दुकान में आनेवाले ग्राहकों को वाहनों का नंबर दर्ज करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित करने की भी अपील की गई है.