महाराष्ट्रविदर्भ

चैतन्य अय्यर विदर्भ में अव्वल १२वीं का परीक्षा परिणाम ९१.६५ प्रतिशत

नागपुर विभाग राज्य में पांचवे स्थान पर

प्रतिनिधि/ दि.१७

नागपुर- कल गुरुवार के दिन महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्चमाध्यमिक शिक्षा मंडल के १२वीं का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित किया गया. जिसमें नागपुर के डॉ.बाबासाहब आंबेडकर महाविद्यालय दीक्षाभूमि के छात्रा चैतन्य अय्यर ने ६४५ अंक याने ९९.२३ प्रतिशत अंक पाकर विदर्भ में टॉपर रहा है. वह विज्ञान शाखा का विद्यार्थी है. पिछली वर्ष की तुलना में नागपुर विभाग का परीक्षा परिणाम ९.१४ प्रतिशत अधिक रहा है. इस बार राज्य में नागपुर पांचवे स्थान पर है. पूरे विभाग का प्रतिशत ९१.६५ है. वाणिज्य शाखा से सी.बी.आदर्श विद्यामंदिर कनिष्ठ महाविद्यालय की छात्रा आयुषी नवगाजे ने ९६.१५ प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पर रही. कला शाखा से एल.ए.डी महिला महाविद्यालय की छात्रा वैभवी कोहले ने ९४.१५ प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. विभाग में हमेशा ही लडकियों ने बाजी मारी हैं. विभाग के ७६ हजार ८९० छात्राओं ने परीक्षा दी. उसमें से ७२ हजार ३७६ छात्राएं पास हुई. उनके पास होने का प्रतिशत ९४.१३ हैं. विद्यार्थियों के पास होने का प्रतिशत ८९.२६ हैं. नागपुर विभाग में कुल १ लाख ५६ हजार ८७७ में से १ लाख ४३ हजार ७७२ विद्यार्थियों ने सफलता पायी. बॉ्नस नियमित विद्यार्थियों के आंकडे अभ्यासक्रम विद्यार्थी उत्तीर्ण प्रतिशत विज्ञान ६९,०६८ ६७,७४२ ९८.०८ कला ५८,८३६ ४९,७८४ ८४.६१ वाणिज्य २१,३६७ १९,५९३ ९१.७० एमसीवीसी ०७,६०६ ०६,६५३ ८७.४७ कुल १,५६,८७७ १,४३,७७२ ९१.६५ बॉ्नस जिला निहाय प्रतिशत जिला २०२० २०१९ भंंडारा ९३.५८ ८४.५३ चंंद्रपुर ९०.६० ८०.८९ नागपुर ९२.५३ ८४.३२ वर्धा ८७.४० ८०.५२ गडचिरोली ९९.६४ ६८.८० गोंदिया ९४.१३ ८७.९९

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button