महाराष्ट्र

पंढरपुर में प्रतिकात्मक व सीमित स्वरूप में होगी चैत्री यात्रा

पंढरपुर/दि.15 – इस समय कोविड संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए पंढरपुर स्थित विठ्ठल-रूख्मिणी मंदिर समिती द्वारा इस वर्ष होनेवाली चैत्री यात्रा को प्रतिकात्मक व मर्यादित स्वरूप में आयोजीत करने का निर्णय लिया गया है. जिसके संदर्भ में मंदिर समिती ने एक प्रेस विज्ञप्ती के जरिये जानकारी जारी की है.
चैत्री यात्रा के संदर्भ में विचार-विनिमय करने हेतु गुरूवार की सुबह 11 बजे भक्त निवास में मंदिर समिती के सह अध्यक्ष गहिनीनाथ महाराज औसेकर की अध्यक्षता में ऑनलाईन बैठक हुई. जिसमें समिती के सदस्य शकुंतला नडगिरे, डॉ. दिनेश कदम, भास्करगिरी गुरू, किसनगिरी डागा, हभप ज्ञानेश्वर देशमुख, हभप प्रकाश जवंजाल, अतुल शास्त्री भगरे गुरू, कार्यकारी अधिकारी विठ्ठल जोशी, व्यवस्थापक बालाजी कुदलवार तथा लेखाधिकारी सुरेश कदम आदि उपस्थित थे.

Back to top button