चायवाले ने पीएम को दाढी काटने के लिए भेजा १०० रुपयों का मनी आर्डर
बारामती के चायवाले ने अपनी समस्याओं पर ध्यान देने की उठायी मांग
पुणे/दि.८ – बीते देढ वर्षों में कोरोना के चलते दो मर्तबा लॉकडाउन घोषित किया गया. इस लॉकडाउन से अनेकों का व्यवसाय रोजगार डूब गया. जिससे निराश बारामती के एक चायवाले ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को १०० रुपयों का मनी आर्डर भेजकर अपनी मांग पर ध्यान आकृष्ठ कराया. चायवाले का नाम अनिल मोरे बताया गया है और वह बारामती शहर के इंदापुर मार्ग पर एक निजी अस्पताल के सामने चाय की कैंटीन चलाते है.
चाय विक्रेता अनिल मोरे ने बताया पीएम मोदी दाढी बढाकर घूम रहे है. यदि उनको कुछ बढ़ाना है तो लोगों के लिए रोजगार बढ़ाने की पहल करनी चाहिए. लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं सहित टीकाकरण केंद्र बढ़ाने चाहिए. जिससे लोगों की समस्याएं सुलझेगी. मोदी का पद देश का सर्वोच्च पद है. मेरी कमाई से पीएम मोदी साहब को दाढ़ी कटवाने के लिए मैं १०० रुपए भेज रहा हूं. मनीआर्डर के साथ भेजे गए पत्र में मोरे ने कोरोना से मृत हो चुके परिवारों को पांच लाख रुपए दिए जाए. इसके अलावा अगला लॉकडाउन घोषित करने पर प्रत्येक एक परिवार को ३० हजार रुपए दिए जाने की मांग भी की.्र