महाराष्ट्र

राज्य में 12 से 13 दिन के लॉकडाउन की संभावना

 परप्रांतिय कामगार गांव न जाये, मुश्रीफ का आह्वान

मुंबई/दि. 13 – राज्य में कोरोना का प्रादुर्भाव रोकने के लिए लॉकडाउन करने का निर्णय किसी भी समय में घोषित किये जाने की संभावना है. राज्य मंत्रीमंडल के मंत्रियों ने भी लॉकडाउन के संकेत दिये है. उसी में अब राज्य में कोरोना मरीजों की बढती संख्या को देख श्रृंखला तोडने के लिए 12 से 13 दिन का कडा लॉकडाउन लगने की संभावना है,इस तरह का बयान राज्य के ग्रामविकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने किया है.
राज्य के लॉकडाउन की घोषणा कल होने की संभावना है. किंतु लोगों की असुविधा न हो इस कारण लॉकडाउन पर अमल दो दिन बाद किया जाएगा, ऐसा भी बताया जा रहा है. अभी तक इस बाबत अंतिम निर्णय घोषित नहीं किया गया है. हसन मुश्रीफ ने इस समय राज्य के परप्रांतीय कामगारों को अपने गांव में न जाने का आह्वान किया है. राज्य में लॉकडाउन भले ही घोषित किया गया है फिर भी सरकार सभी परप्रांतिय कामगारों का ध्यान रखेगी. कामगार मंत्री के रुप में मैं आपको आश्वासन देता हूं कि महाराष्ट्र को आप सभी की जरुरत पडेगी, इस कारण परप्रांतिय कामगारों ने गांव लौटने के लिए रेलवे स्टेशन अथवा बस स्टैंड पर भीड नहीं करनी चाहिए, इस तरह का आह्वान हसन मुश्रीफ ने किया है.

Related Articles

Back to top button