आगामी पांच दिनों में बेमौसम बारिश की संभावना
सब्जी भाजी सहित फलों की फसलों को नुकसान होने का भय
मुंबई/दि.10 – फिलहाल उत्तर प्रदेश, बिहार और विदर्भ के कुछ भागों में कम दाब का पट्टा तैयार होने के साथ ही आगामी पांच दिनों में बेमौसम बारिश होने की संभावना तापमान विभाग व्दारा दी गई है. इस कारण सब्जी भाजी व फलों की फसलों का काफी नुकसान होने का भय व्यक्त किया जा रहा है.
विदर्भ में कम दाब का पट्टा तैयार होने से महाराष्ट्र का तापमान कम होकर बदरीला वातावरण तैयार हुआ है. आगामी पांच दिनों में विदर्भ के कुछ जिलों सहित मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश की संभावना है. वहीं आगामी कुछ दिनों में राज्य के अधिकाश स्थानों पर बदरीला वातावरण रहने की जानकारी तापमान विभाग व्दारा दी गई है.
आज शनिवार को पूर्व विदर्भ के गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर और गडचिरोली जिलों को सतर्कता की चेतावनी दिये जाने के साथ ही इन स्थानों पर बेमौसम बारिश, बादलों की गड़गड़ाहट व मौसमी हवाएं बहने की जानकारी दी गई है. कोकण के रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और रायगड जिले के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना बतायी गई है. तापमान विभाग ने किसानों से अपने खेत का काम पूरा करने की सूचना दी है. दरमियान, विदर्भ और मराठवाड़ा यह भाग अकाल, बेमौसम बारिश आदि नैसर्गिक संकट से घिरे होने के कारण अब आगामी पांच दिन किसानों के लिये चिंता का कारण बन सकते हैं.