महाराष्ट्रमुख्य समाचार

चांदीवाल आयोग की रिपोर्ट सीएम के सामने पेश

पूर्व मंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोपों की जांच कर रहा है आयोग

मुंबई/दि.26– राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोपों की जांच करनेवाले न्या. कैलाश चांदीवाल आयोग ने अपनी 201 पन्नों की रिपोर्ट आज मंगलवार 26 अप्रैल को वर्षा बंगले पर जाकर सीएम उध्दव ठाकरे के समक्ष पेश की. इस समय गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील भी उपस्थित थे. इस अवसर पर न्या. चांदीवाल ने सीएम उध्दव ठाकरे को आयोग की स्थापना, कार्यकक्षा व आयोग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
बता दें कि, मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीरसिंह ने 20 मार्च 2019 को सीएम उध्दव ठाकरे के नाम भेजे गये पत्र में आरोप लगाया था कि, अनिल देशमुख में मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर बीयरबार से 100 करोड रूपये की हफ्ता वसुली करने का निर्देश पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को दिया था. इस आरोप के चलते अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया था. पश्चात इस आरोप की जांच करने हेतु राज्य सरकार ने मुंबई उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति कैलाश चांदीवाला की अध्यक्षता में 31 मार्च 2021 को एक सदस्यीय आयोग स्थापित किया था और आयोग को 31 मार्च 2021 तक अपपनी रिपोर्ट पेश करने हेतु कहा था. पश्चात आयोग को दो बार समयावृध्दि दी गई और अब आयोग द्वारा पेश की गई रिपोर्ट को जुलाई माह में होनेवाले राज्य विधानमंडल के सत्र में सरकार द्वारा रखा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button