महाराष्ट्र

चंद्रकांत पाटील का जा सकता है प्रदेशाध्यक्ष पद

भाजपा में संगठनात्मक बदलाव की चर्चा

पुणे/दि.7 – इन दिनों बडे पैमाने पर भाजपा नेताओं के दिल्ली दौरे हो रहे है. जिसके चलते महाराष्ट्र भाजपा में संगठनात्मक बदलाव होने की संभावना जतायी जा रही है. साथ ही जारी चर्चाओं के मुताबिक पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील को भी पद से हटाया जा सकता है. हालांकि पुणे के दौरे पर रहनेवाले राज्य के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन सभी संभावनाओं को सिरे से नकारते हुए ऐसी चर्चाओं को खारिज किया.
बता दें कि अगले वर्ष महाराष्ट्र में मुंबई सहित अन्य अनेेक महानगरपालिकाओं केे चुनाव होने जा रहे है. जिसके लिए भाजपा की ओर से तमाम आवश्यक तैयारियां की जा रही है और मुंबई मनपा की सत्ता हासिल करने हेतु भाजपा द्वारा पूरा जोर लगाया जा रहा है. जिसके तहत मनसे के साथ युती करने की संभावना भी टटोली जा रही है. इन्हीं सभी सरगर्मियों के बीच विगत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली जाकर वापिस लौटे है. जहां पर उनकी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी बैठक हुई थी. जिसके बाद चंद्रकांत पाटील व आशिष शेलार भी दिल्ली पहुंच गये. अचानक हुए इन दौरों के चलते परदे के पीछे कोई खिचडी पकने की जबर्दस्त चर्चा चलनी शुरू हो गयी. जिसके मुताबिक पार्टी द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी में काफी बडे बदलाव किये जा सकते है. साथ ही चंद्रकांत पाटील को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है, ऐसा कहा जा रहा है. किंतु ऐसी तमाम चर्चाओं को सिरे से खारिज करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. ऐसे में नये मंत्रियों के साथ मुलाकात करते हुए उनके समक्ष महाराष्ट्र की समस्याओं व जरूरतों को रखने हेतु प्रदेश के पदाधिकारी दिल्ली के दौरे पर है. ऐसे में इसका कोई अन्य अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.

Back to top button