महाराष्ट्र

अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर छायाचित्र प्रदर्शनी

आजादी के अमृत महोत्सव पर बेलापुर में शुभारंभ

  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आयोजन

मुंबई/दि.25 – सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक जनसंपर्क कार्यालय पुणे तथा पत्र सूचना कार्यालय मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता आंदोलन में जो स्वतंत्रता सेनानी अज्ञात थे उन स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित छायाचित्रों का प्रदर्शन मुंबई के बेलापुर स्थित केंद्रीय सदन में आज से शुरु किया गया. स्वतंत्रता संग्राम के दुर्लक्षित अर्थात अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों व्दारा देश की स्वतंत्रता के लिए जो योगदान दिया था उसकी जानकारी देश वासियों को हो इस उद्देश्य को ले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय व्दारा 23 सिंतबर से 29 अगस्त तक सप्ताहभर प्रदर्शनी का आयोजन ऑयकानिक वीक के रुप में किया गया है. जिसमें अनकों उपक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. ऑयकानिक वीक अंतर्गत अहमदनगर, औरंगाबाद, सोलापुर, नासिक, नांदेड, पुणे, नागपुर, वर्धा, अमरावती, गडचिरोली, मडगांव तथा गोवा में भी प्रादेशिक जनसंपर्क कार्यालय में यह आयोजन किया जाएगा.
बेलापुर में आयोजित इस प्रदर्शनी के शुभारंभ पर पुलिस अधीक्षक एस.आर. सिंग, सीबीआय विशेष अपराध शाखा प्रमुख प्रविण घाग, पुलिस उपमहानिरीक्षक जलद कृति दल रुपाली अंबुरे, पुलिस उपायुक्त विशेष शाखा नई मुंबई के जयंत शेकोकर, अधीक्षक अभियंता सीपीडब्लू, सैय्यद मो. असद, सहायक आयुक्त सीसीएटी आशीष गुप्ता आदि उपस्थित थे. इस प्रदर्शनी का आयोजन यहां 27 अगस्त तक किया गया है. रोजाना 10 से 5 बजे तक दर्शको के लिए प्रदर्शनी खुली रहेगी. भारत सरकार प्रशासन विभाग की ओर से पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है. जिसमें अल्प दामों में पुस्तक उपलब्ध करवायी गई है.

Back to top button