अमरावतीमहाराष्ट्र

नववर्ष निमित्त चिखलदरा के यातायात मार्ग में बदलाव

अमरावती /दि. 25– जिले का चिखलदरा पर्यटन स्थल है. 31 दिसंबर को अमरावती जिले सहित आसपास के जिले से बडी संख्या में पर्यटक चिखलदरा नववर्ष उत्सव मनाने के लिए जाते है. इस पृष्ठभूमि पर 31 दिसंबर से 1 जनवरी के दौरान परतवाडा से चिखलदरा मार्ग संकरा और घाट का रहने से वहां वाहनों की भीड अधिक रहने से यातायात अबाधित होने और दुर्घटना होने की संभावना रहती है. मोटार वाहन कानून 1988 की धारा 115 के तहत इस कालावधि में यातयात नियम पर उचित रुप से अमल करने के लिए 31 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 1 जनवरी की शाम 6 बजे तक परतवाडा से धामणगांव मार्ग से चिखलदरा जाने तथा चिखलदरा, घटांग मार्ग से परतवाडा आने के लिए इस मार्ग का यातायात एकतरफा किया गया है. इस अधिसूचना का उल्लंघन करनेवाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए है.

Back to top button