अकोलामहाराष्ट्र

कुंभ के कारण ट्रेनों के मार्ग में बदलाव

सफर करने से पहले चेक करें

* कुछ गाडियां रद्द
अकोला/ दि. 22– प्रयागराज महाकुंभ के लिए विशेष रूप से हजारों यात्री गाडियां छोडी गई है. जिससे मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन से जानेवाली अनेक नियमित ट्रेने रद्द की गई अथवा उनका मार्ग परिवर्तन किया गया है. इसलिए रेलवे ने यात्रियों से ट्रेन में चढने से पहले पुष्टि कर लेने का आवाहन किया है.
मध्य रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 01027 दादर – गोरखपुर विशेष 22,23 और 25 फरवरी को रद्द की गई है. गाडी संख्या 01028 गोरखपुर- दादर 24, 25 और 27 फरवरी को रद्द की गई है. गाडी संख्या 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा एक्सप्रेस 22 और 25 फरवरी को रद्द की गई है. 11060 छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस 24 और 27 फरवरी को नहीं चलेगी. 19045 सूरत- छपरा एक्सप्रेस 23, 24 और 26 को प्रस्थान स्थानक से रद्द, गाडी क्र. 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस 25, 26 और 28 को प्रस्थान स्टेशन से रद्द, गाडी क्र. 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 25, 26 और 27 को प्रस्थान स्टेशन से रद्द, गाडी क्र्.010 दादर- बलिया विशेष 26 और 28 को प्रस्थान स्टेशन से रद्द, गाडी क्र. 20961 उधना- बनारस एक्सप्रेस 25 को स्टेशन से रद्द, गाडी क्रं. 20962 बनारस- उधना एक्सप्रेस 26 को प्रस्थान स्टेशन से रद्द, गाडी क्र् 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -गोरखपुर एक्सप्रेस 26 को प्रस्थान स्टेशन से रद्द, गाडी क्र. 11082 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 28 को प्रस्थान स्टेशन से रद्द की गई है.
सात गाडियों के मार्ग में परिवर्तन किया. 2093 उधना- दानापुर एक्सप्रेस को इटारसी, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनउ, वाराणसी मार्गे दानापुर में पहुुंचेगी. लोकमान्य टिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस 25 और 26 को इटारसी, वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनउ, वाराणसी मार्गे दरभंगा में पहुंचेगी. गाडी क्र. 1062 जयनगर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 25 और 26 को गाडी क्र. 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस 26 को, गाडी क्र. 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस 26 को और गाडी क्र. 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 26 को बदले हुए मार्ग से चलेगी.

Back to top button