महाराष्ट्र

बिजली दर में आज से बदलाव

महावितरण टाटा, बेस्ट के छोटे ग्राहकों को अल्प राहत

मुंबई/ दि.१ – मुंबई के पूर्व उपनगर समेत समूचे राज्यभर में विद्युत आपूर्ति करने वाले महावितरण के घरेलु विद्युत ग्राहकों का बिजली बिल दर आज गुरुवार से बदल रहा है. हर महिने में 300 युनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों की दर प्रति युनिट 2 से 9 पैसे से कम होगा. मुंबई में विद्युत आपूर्ति करने वाले बेस्ट व टाटा पॉवर के सर्वसामान्य घरेलु विद्युत ग्राहकों का दर भी 9 पैसे से 14 पेैसे तक कम हो रहा है. अदानी की 300 युनिट तक के घरेलु ग्राहकों की बिजली 4 पेैसों से मंहगी होगी.
राज्य विद्युत नियामक आयोग ने पिछले वर्ष दिये बहुवार्षिक बिजली दर आदेश में अप्रैल 2020 से मार्च 2025 तक की बिजली दर निश्चित की गई थी. उसके अनुसार पिछले वर्ष घरेलु ग्राहकों के बिजली दर में 41 से 48 पैसे वृध्दि हुई थी. इसी आदेश में राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 2021-22 इस आर्थिक वर्ष में बिजली दर कम करने के लिए कहा था. उसके अनुसार अब 1 अप्रैल से महावितरण के 100 युनिट तक के घरेलु बिजली ग्राहकों के दर 2 पैसों से कम होगी तथा 101 से 300 युनिट तक की बिजली दर 9 पैसों से कम होगी. 300 युनिट से 500 युनिट बिजली इस्तेमाल करने वालों की बिजली दर मात्र 2 पैसों से बढेगी तथा 500 से ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को प्रति युनिट 11 पैसे ज्यादा दर देना होगा.

Related Articles

Back to top button