विधानसभा अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया में बदलाव है नियमबाह्य
राज्यपाल कोश्यारी ने दर्ज करायी अपनी आपत्ति
* आघाडी सरकार के लिए बडा झटका
* कल अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गहराया संभ्रम
मुुंबई/दि.27– विधानसभा अध्यक्ष पद हेतु आज आवेदन भरना जारी रहते समय राज्य सरकार को एक जबर्दस्त झटका लगा, जब राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने सरकार को बताया कि, विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु प्रक्रिया में बदलाव किया जाना पूरी तरह से नियमबाह्य है और नई पध्दति के जरिये यह चुनाव नहीं करवाया जा सकता. ऐसे में अब कल विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव होंगे अथवा नहीं, इसे लेकर काफी संभ्रम देखा जा रहा है.
बता दें कि, राज्य सरकार ने अध्यक्ष पद की चुनावी प्रक्रिया में बदलाव किया है. पहले जहां अध्यक्ष पद हेतु विधानसभा सदस्यों द्वारा गुप्त मतदान पध्दति के जरिये अपना मतदान किया जाता था, वहीं इस बार राज्य सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष चुनने हेतु ध्वनि पध्दति से खुला मतदान कराये जाने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर विपक्ष द्वारा भी जबर्दस्त विरोध किया गया. इसी दौरान गत रोज राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल तथा नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल से मुलाकात करते हुए उन्हें विधानसभा अध्यक्ष पद के चयन हेतु निर्वाचन प्रक्रिया में सरकार द्वारा किये गये बदलाव की जानकारी दी. साथ ही उनसे इस संदर्भ में स्वीकृति मांगी गई. जिस पर राज्यपाल द्वारा तमाम कानूनी पहलुओं की जांच करते हुए अगले दिन जवाब देने की बात कही थी. जिसके अनुसार राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने आज अपना अभिप्राय बताने के साथ ही सीधे चयन प्रक्रिया पर ही आपत्ति जतायी. जिसके तहत राज्यपाल कोश्यारी का कहना रहा कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए ध्वनि पध्दति से मतदान करवाना पूरी तरह से नियमबाह्य है. ऐसे में अब कल होनेवाले विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर काफी हद तक संभ्रम देखा जा रहा है. हालांकि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का कहना रहा कि, इससे पहले देश के अन्य कई राज्यों में राज्य सरकारों ने विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु मतदान पध्दति में अधिकारों के तहत आवश्यक बदलाव किये है तथा ऐसा लोकसभा में भी हो चुका है. अत: इसे लेकर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को दुबारा एक पत्र भेजा जायेगा और उन्हें सभी कानूनी पहलुओं से अवगत कराया जायेगा. साथ ही सभी नियमों का पालन करते हुए कल ही विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाया जायेगा.