महाराष्ट्र

अहमदाबाद की कंपनी को ठेका देने टेंडर नियमों में किया बदलाव

भाजपा विधायक ने परिवहन मंत्री पर लगाया आरोप

  • कहा- टेंडर प्रक्रिया नहीं रोकी तो हाईकोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा

मुंबई/दि.18 – प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा राज्य के मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) के अध्यक्ष अनिल परब ने इलेक्ट्रानिक्स टिकट मशीन खरीदी का ठेका अपनी पंसद के गुजरात के अहमदाबाद के ठेकेदार को देने के लिए टेंडर की शर्तो में बदलाव किया है. भाजपा विधायक मिहिर कोटेचा ने परब पर यह आरोप लगाा है. साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर टिकट मशीन खरीदी के टेंडर प्रक्रिया को रोकने की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा है कि यदि मुख्यमंत्री ने टेंडर की प्रक्रिया को नहीं रोका तो मैं मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करुंगा. कोटेचा ने कहा कि यदि इस टेंडर को नहीं रोका गया तो एसटी महामंडल को बिनाकारण 250 करोड रुपए का नुकसान उठाना पडेगा.
कोटेचा न कहा कि टिकट मशीन खरीदी करने के लिए 5 मार्च को टेंडर जारी किया गया है. यह ठेका अहमदाबाद के ठेकेदार को दिया जाना तय है. कोटेचा ने कहा कि एसटी के टिकट मिशन का ठेका जून 2021 में खत्म हो रहा है. इसके लिए एसटी महामंडल के निदेशक मंडल की 24 जुलाई 2020 को आयोजित बैठक में टेंडर मंगाने का फैसला लिया गया था. इस प्रस्ताव की मंजूरी के लिए परब के पास फाइल भेजी गई थी लेकिन उस पर उन्होंने सात महीने तक कोई फैसला नहीं लिया. जनवरी 2021 में परब के निजी कार्यालय के एक अधिकारी से अहमदाबाद के ठेकेदार ने संपर्क किया. इसके बाद परब ने बैठक बुलाकर कोरोना संकट के कारण एल वन के बजाय क्यूसीबीएस (क्वालिटी एंड कंट्रोल आधारित) टेंडर निकालने की सिफारिश की. इसके लिए टेंडर में अहमदाबाद के ठेकेदार को ठेका देने के लिए पुराने ठेके की शर्तो में पांच प्रमुख बदलाव किए गए. इस पर एसटी महामंडल के प्रबंधक पांडुरंग राउत ने परब से कहा कि ठेके की शर्तो में बदलाव को निदेशक मंडल से मंजूरी लेना चाहिए. लेकिन परब ने राउत की सलाह की अनदेखी कर टेंडर जारी करने का आदेश दिया.

Related Articles

Back to top button