महाराष्ट्र

मेट्रो रेल स्टेशनों पर होगी इलेक्ट्रिक कारों के लिए चार्जिंग सुविधा

उर्जामंत्री राउत (Nitin Raut) ने दी जानकारी

मुंबई/दि.8 – प्रदूषण रोकने और कार्बन उत्सर्जन कम करने सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढाना देना चाहती है. ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री ने पिछले साल इलेक्ट्रिक कार के कई मॉडल लॉन्च किए हैं. पर फिलहाल राज्य के शहरों में चार्जिंग स्टेशन का अभाव है. इस कमी को दूर करने के लिए राज्य के उर्जा विभाग ने मेट्रो रेल स्टेशनों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना बनाई है. राज्य के उर्जामंत्री डॉ. नितीन राउत ने बताया कि, राज्य की राजधानी मुंबई व उपराजधानी नागपुर में मेट्रो ट्रेन शुरु हो गई है. पुणे, ठाणे, नवी मुंबई जैसे शहरों में मेट्रो ट्रेन शुरु होने वाली है. इस लिए इलेक्टिक कारों के इस्तेमाल को बढावा देने के लिए मेट्रो रेल स्टेशनों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. यहां लोग अपने वाहन पार्क कर मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे.
वापसी तक उनकी कार भी जार्च हो जाएगी. उन्होंने बताया कि, फिलहाल उर्जा विभाग इस योजना पर कार्य कर रहा है. जल्द ही इसके लिए शुल्क भी तय कर लिया जाएगा.

2030 तक हर दूसरा वाहन होगा इलेक्ट्रिक

फिलहाल भारत इलेक्ट्रिक कारों के मामले में काफी पीछे है. अभी देश में 1 लाख 6 हजार ही इलेक्ट्रिक वाहन हैं. केंद्र सरकार ने 2030 तक अधिकतम इलेक्ट्रिक कार बनाने का लक्ष्य रखा है. नॉर्वे दूतावास के एक अध्ययन के मुताबिक 2030 तक भारत में हर दूसरी गाडी इलेक्ट्रिक होगी. ये गाडियां भारत सरकार के 35 फीसदी कार्बन उत्सर्जन घटाने के लक्ष्य में मदद करेंगी. नार्वे इलेक्ट्रिक कारों के मामले में दुनिया में सबसे आगे है. यहां 13 फीसदी इलेक्ट्रिक कारें है. 2018 के मुकाबले 2019 में दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या में 40 फीसदी की बढोत्तरी हुई थी. फिलहाल देश में सात लाख से 24 लाख में इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध है. नीति आयोग की योजना के मुताबिक 2030 तक देश में 40 फीसदी निजी सवारी वाहन इलेक्ट्रिक होंगे.

भारत आ रही कई विदेशी इलेक्ट्रिक कार कंपनियां

पिछले साल कई बडी ऑटो मोबाइल कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतारी है. जबकि इस साल कई विदेशी इलेक्ट्रिक कार कंपनियां भारत आने वाली हैं. टेस्ला इनमें से एक है. गत वर्ष राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के संस्थापक इलॉन मस्क को महाराष्ट्र में आमंत्रित किया था. राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने मस्क से वीडियों कॉल पर बात की थी. आदित्य ठाकरे के ट्वीट के जवाब में इलॉन मस्क ने लिखा था, ‘अगले साल पक्का’.

Back to top button