महाराष्ट्र

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती घर पर रहकर मनाए

गणोरी ग्राप सदस्या प्रतीक्षा भारसाकले का आहवान

भातकुली प्रतिनिधि/दि.१९ – भातकुली तहसील अंतर्गत आनेवाली गणोरी ग्रामपंचायत की नवर्निवाचित सदस्या प्रतीक्षा अमोल भारसाकले तथा राष्ट्रवादी युवक कांगे्रस तहसील अध्यक्ष अमोल पाटिल भारसाकले ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती घर पर ही मनाने का आहवान ग्रामवासियों से किया.
उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि हमने भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती घर पर ही मनाई है ,आप सब भी शासन द्बारा दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और शिवजयंती घर में मनाकर सुरक्षित रहे.

Back to top button