नौकरी का प्रलोभन देकर साढे 14 लाख रुपए से ठगा
गोंदिया/दि. 21– राजस्व व वनविभाग में नौकरी लगाकर देने के नाम पर 14 लाख 50 हजार रुपए से जालसाजी करनेवाले व्यक्ति के खिलाफ रामनगर पुलिस ने 19 जून को मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र में आनेवाले कुडवा नाका रिंग रोड गोंदिया निवासी नितिनकुमार मोहन पराते (45) द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक उसकी पत्नी को राजस्व विभाग में अथवा वनविभाग में नौकरी लगाकर देने के नाम पर उससे 14 लाख 50 हजार रुपए लिए गए. खापर्डे कालोनी निवासी संजय पोतनलाल क्षीरसागर ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी पराते परिवार को दिया. वह कार्यरत होने के लिए गए तब यह फर्जी नियुक्ति पत्र रहने की बात सामने आई. नितिन पराते की पत्नी को नौकरी लगाकर देने की नाम पर 20 मई 2022 से 25 जुलाई 2022 के दौरान 14 लाख 50 हजार रुपए लिए गए. रामनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 465, 468, 471, 420 के तहत मामला दर्ज किया है. सहायक पुलिस निरीक्षक राजू बसतवाडे मामले की जांच कर रहे है.