विधायकों एवं पराजित उम्मीदवारों से चेन्नीथला करेंगे ‘वन टू वन’ चर्चा
नागपुर में 17 को बैठक
* महाराष्ट्र, मुंबई कांग्रेस में होगा बडा बदलाव
नागपुर/दि.13-विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद कांग्रेस ने महाराष्ट्र में बदलाव करने की दृष्टि से गतिविधियां शुरु की है. बुधवार को दिल्ली में महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्नीथला ने कांग्रेस के 14 सांसदों से चर्चा की. नागपुर में आगामी 17 दिसंबर को होनेवाली बैठक में वे मौजूद रहेंगे. तथा विधान परिषद के सदस्य, नवनिर्वाचित विधायक तथा पराजित उम्मीदवारों से ‘वन टू वन’ चर्चा कर महाराष्ट्र और मुंबई प्रदेश अध्यक्ष बदले जाए क्या, नई जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए, इस बारे में सभी की राय जानेंगे.
चेन्नीथला ने बुधवार को दिल्ली में राज्य के कांग्रेस सांसदों से चर्चा की. लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में जिस प्रकार कांग्रेस को अच्छी सफलता मिली, उस मुकाबले विधानसभा चुनाव में सफलता क्यों नहीं मिल पाई, इसका कारण जाना. सूत्रों ने दी जानकारी के अनुसार इस चर्चा में अधिकांश सांसदों ने चुनाव का गलत नियोजन, कांग्रेस के एकसंघता का अभाव, आदि कारण बताए. तो कुछ सांसदों ने व प्रदेश अध्यक्ष और मुंबई अध्यक्ष बदलने संबंधी सूचित किया. चेन्नीथला की सांसदों से चर्चा होने के बाद इस चर्चा का सारांश कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद मल्लिकार्जुन खरगे को सूचित किया गया. इस समय खरगे ने चेन्नीथला को सूचनाएं दी. इसके अनुसार चेन्नीथला नागपुर में 17 दिसंबर को नागपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के गणेशपेठ स्थवित कार्यालय में बैठक लेंगे. सुबह 11 बजे विधानसभा और विधान परिषद के विधायक तथा दोपहर 1 बजे पराजित उम्मीदवारों से वन टू वन चर्चा करेंगे.
* रिपोर्ट पर पटोले व गायकवाड का भविष्य
दिल्ली में सांसद से की गई चर्चा और नागपुर में विधायकों तथा पराजित उम्मीदवारों ने व्यक्त की राय के आधार पर चेन्नीथला अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद मल्लिकार्जुन खरगे को सौपेंगे. इस रिपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले व मुंबई अध्यक्ष वर्षा गायकवाड का भविष्य तय होगा.
कुछ बदलाव अपेक्षित
इस बारे में मीडिया से बातचीत में महाराष्ट्र के प्रभारी रमेश चेन्नीथला ने कहा कि, गुरुवार को हमने दिल्ली में कांग्रेस के प्रत्येक सांसद से चर्चा की. 17 दिसंबर को एक दिन के लिए हम नागपुर जाने वाले है. वहां पार्टी के विजयी विधायकों तथा जो पराजित हुए अथवा दूसरे स्थान पर रहें, उन सभी से चर्चा करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष और मुंबई अध्यक्ष बदल संबंध में पूछने पर चेन्नीथला ने बताया कि, निश्चित ही कुछ बदलाव आने वाले समय में अपेक्षित है. सभी से चर्चा के बाद ही इस पर मैं कुछ बोल पाउंगा.