पत्रकार दिन पर चेतन पसारी व मंगेश भुजबल का सत्कार
तहसील मराठी पत्रकार संघ का आयोजन
अमरावती/ दि. 7-तहसील मराठी पत्रकार संघ द्बारा आद्य पत्रकार बालशास्त्री जांभेकर के जन्मदिवस पर पत्रकार दिन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर हाल ही में अमरावती जिला ग्रामीण का सर्वोत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार की घोषणा पत्रकार मंगेश भुजबल को किए जाने पर व दीर्घकाल से तहसील में पत्रकारिता कर रहे हैं. पत्रकार चेतन पसारी का शाल, श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्येष्ठ पत्रकार कमल छांगाणी ने तथा उद्घाटन तहसीलदार अभय घोरपडे के हस्ते किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी सहसचिव डॉ. असीत पसारी, दत्तापुर के थानेदार गिरीश ताथोड, मराठी पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष पवन शर्मा व संगठना के सभी पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे. सर्वप्रथम आद्य पत्रकार बालशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया गया और उसके पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत की गई.
कार्यक्रम में उद्घाटक तहसीलदार घोरपडे ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. पत्रकार समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं और पत्रकारों का समाज कार्य कभी भी खत्म नहीं होगा. जिसकी वजह से आज लोकतंत्र जिंदा है. वहीं डॉ. आसीत पसारी ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता का स्वरूप आज बदल चुका है. सत्य की जांच किए बगैर खबरे प्रसिध्द की जा रही है. जिससे अनेक लोगों की भावनाओं को ठेस लग रही है. जिसमें पत्रकार सकारात्मक पत्रकारिता करें. थानेदार दिलीप ताथोड ने कहा कि आज चरित्रवान पत्रकारिता की आवश्यकता है. वहीं अपने अध्यक्षीय भाषण में पत्रकार कमल छांगाणी ने कहा कि हम लोकतंत्र का आधार स्तंभ के रूप में काम करते हैं. तभी खबरों में सकारात्मकता दिखाई देती है. प्रशासन के अधिकारी भी सकारात्मक गुणधर्म का पालन करें. वहीं सत्कारमूर्ति मंगेश भूजबल ने कहा कि जिला ग्रामीण पत्रकारिता सर्वोत्कृष्ट पुरस्कार की घोषणा की गई. यह मेरे द्बारा किये गये कार्यो की रसीद है. पत्रकार संगठना सदा मेरे साथ है.
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार पसारी ने किया तथा आभार चेतन कोठारी ने माना. इस समय संगठना सचिव मंगेश भुजबल, उपाध्यक्ष सतीश मूंधडा, सहसचिव राहुल गौतम, कोषाध्यक्ष मो. खालिद, अशोक मूंधडा, हाफीज खान, चेतन पसारी, बोधीसत्व काले, चेतन कोठारी, मिलिंद पहाडे, संजय पांडे, प्रदीप भुसारी, राजकुमार पसारी, अनूप कुमार पुरोहित, सायराबानो शकील अहमद, अविन टेकाडे, संजय शर्मा, नितिन टाले, प्रजोत पहाडे, राजू मनोहरे, पवन बहाल, सचिन मून, अरूण डोंगरदिवे सहित वृत्तपत्र विके्रेता नंदुकुमार पहाडे, अक्षय ठाकुर, संदीप तायडे, जुगल माकडे उपस्थित थे.