छाबडिया ने कपिल शर्मा को लगाया साढे पांच करोड का चूना
सीआईयू ने दर्ज किया अभिनेता का बयान
मुंबई/दि.8 – ठगी मामले में गिरफ्तार कार डिजाइनर दिलीप छाबडिया ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी साढे पांच करोड से ज्यादा का चूना लगाया है. पिछले साल सितंबर महीने में शर्मा ने छाबडिया के खिलाफ मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई थी. अब छाबडिया के खिलाफ जांच कर रही क्राइम इंटलिजेंस यूनिट (सीआईयू) ने गुरुवार की कपिल शर्मा का बयान दर्ज किया. जिसके आधार पर छाबडिया के खिलाफ ठगी का एक और मामला दर्ज किया गया.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारंबे ने बताया कि, दिलीप छाबडिया डिजाइंस प्राइवेट लिमिटेड को मार्च 2017 से मई 2017 तक वैनिटी बस तैयार करने के लिए 5 करोड 30 लाख रुपए दिए थे. 2018 में वैट कानून की जगह जीएसटी कानून आया तो डीसी डिजाइंस ने शर्मा से 40 लाख रुपए और मांगे. हालांकि वैनिटी बनाने के काम में कोई प्रगति नहीं हुई. 2019 में शर्मा ने एनसीएलटी में मामले की शिकायत की. प्राथमिक जांच के बाद एनसीएलटी ने डीसी डिजाइंस के बैंक एकाउंट फ्रीज कर दिए. दिलीप छाबडियाने फिर कपिल शर्मा से वैनिटी बनाने के लिए 60 लाख और नकद मांगे. उन्होंने और पैसे देने से इंकार कर दिया. इसके बाद छाबडिया ने आधी बनी वैनिटी के पार्किंग के चार्ज के रुप में 13 लाख का बिल कपिल शर्मा को भेज दिया. इसके बाद परेशान कपिल शर्मा ने आर्थिक अपराध शाखा से शिकायत की थी.