
मुंबई/दि.29- छगन भुजबल जेल से शरद पवार को ब्लैकमेल करते थे, ऐसा रमेश कदम ने कहा. आर्थिक घोटाल प्रकरण में हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आए. राकांपा के पूर्व विधायक रमेश कदम ने यह सनसनीखेज दांवा किया है. इस कारण राजनीतिक क्षेत्र में तरह-तहर की चर्चाएं होने लगी है. वे पंढरपुर में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे.
रमेश कदम ने कहा कि जेल में रहते छगन भुजबल हर दिन बीमार पडते थे. उन्हें हर दिन उपचार की आवश्यकता थी. लेकिन अब भुजबल एकदम तदुंरुस्त है. उनके छाती में दर्द, पैर में सूजन और कंधों की परेशानी जो होती थी वह अब सुनने नहीं मिलती. जेल यह किसी के भी नसीब में न आए वह नर्क है. जेल में जाने पर 8 दिनों में लोग बीमार पडते हैं. छाती में दर्द और काफी कुछ होता है. लेकिन यह कारण बताकर नेतागण पार्टी की साहानुभूति लेकर जमानत हासिल करते हैं. छगन भुजबल ने भी ऐसा ही किया, ऐसा भी रमेश कदम ने कहा. जमानत के लिए देरी होने से शरद पवार ने सहायता करनी चाहिए, ऐसी नाराजगी छगन भुजबल बोलकर दिखाते थे. मेरी जमानत नहीं हुई तो अलग मार्ग स्वीकारना पडेगा. इस तरह भुजबल ने शरद पवार को ब्लैकमेल किया यह हमने देखा है, ऐसा भी रमेश कदम ने कहा.
अन्नाभाउ साठे महामंडल के आर्थिक घोटाला प्रकरण में रमेश कदम जेल में थे. हाल ही उनकी जमानत पर रिहाई हुई है. दो दिन पूर्व मोहोड निर्वाचन क्षेत्र में रमेश कदम का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया था. कदम ने अभी भी अपनी राजनीतिक भूमिका स्पष्ट नहीं की है.