महाराष्ट्रयवतमाल

नये कपडो के लिए छठवीं के छात्रा की खुदकुशी

कपडे के तार को साडी से लगाई फांसी

यवतमाल/दि.3– पोला पर्व निमित्त लाए नये कपडे उत्सव के एक दिन पूर्व न पहनने देने पर छठवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना यवतमाल जिले के कलंब तहसील में आनेवाले किनवट ग्राम में रविवार को दोपहर में उजागर हुई. पोले के एक दिन पूर्व घटित इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक खुदकुशी करनेवाली छात्रा का नाम सोनाक्षी राजू राठोड (11) है. वह मोरगांव के चिंधूजी पुरके आश्रमशाला में कक्षा छठवीं में पढती थी. पोला पर्व के लिए वह छुट्टी लेकर अपने घर किनवट आयी हुई थी. उसकी मां ने सोमवार को मनाए जानेवाले पोला पर्व के लिए उसके लिए नये कपडे खरीदी किए थे. यह नये कपडे पोले के एक दिन पूर्व पहनने की जिद साक्षी करने लगी. नये कपडे पोेले के दिन पहनने की बात कर मां पोले के बाजार के लिए मोहदा गांव चली गई. पडोस में रहनेवाले मामा दोपहर को घर पहुंचे तब उन्हें सोनाक्षी फांसी पर लटकी दिखाई दी. कपडे रखने के तार पर साडी बांधकर उसने फांसी लगा ली थी. सोनाक्षी को 6 साल का एक भाई है. उसकी मां पिछले कुछ साल से पति से दूर मायके रहती है. मेहनत मजदूरी कर वह अपने बच्चों का पालन पोषण करती है. घटना की जानकारी मिलते ही कलंब पुलिस स्टेशन के थानेदार राजेश राठोड, उप निरीक्षक सागर भारस्कर, अनिल कोटरंगे, विजय लोखंडे का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button