बुलढाणामहाराष्ट्र

लाखो की चिया फसल का राई के कारण होगा नुकसान

किसान लापरवाह, कृषि विभाग द्वारा जनजागृति

वाशिम /दि. 26– प्रति एकड लाखो रुपए का उत्पादन दिलवानेवाली चिया फसल में इस बार अनेक किसानों ने राई की भी फसल की है. लेकिन यह बात खतरनाक है. चिया में राई मिक्स होने पर चिये के प्रत्यक्ष भाव पर विपरित परिणाम होने के संकेत है. इस निमित्त से राई की फसल अभी निकाल देनेबाबत कृषि विभाग की तरफ से जनजागृति की जा रही है.
वाशिम सहित अमरावती विभाग के पांचों जिले में पिछले दो-तीन साल से चिया फसल का उत्पादन का पर्याय किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. वाशिम जिले में गत वर्ष करीबन 900 हेक्टेअर तथा इस बार 1477 हेक्टेअर क्षेत्र में चिया की बुआई की गई है. साथ ही अंदरुनी फसल के रुप में राई का पर्याय चयनित किया रहा तो भी वह चिया फसल के लिए खतरनाक साबित हो रही है. वर्तमान में चिया पेडो की तुलना में राई के पेडों की उंचाई अधिक हो गई है. कटाई के बाद चिया में राई मिक्स होने पर बिक्री करते समय बडी दुविधा निर्माण होनेवाली है. इस बात को ध्यान में रखते हुए राई के पेड समय पर निकालने का आवाहन कृषि विभाग की तरफ से किया जा रहा है.

Back to top button