महाराष्ट्र

1 करोड महिलाओं के लिए आ रहा है मुख्यमंत्री सशक्तिकरण अभियान

मुंबई/दि.07- राज्य की 1 करोड महिलाओं को शक्ति गट/ महिला बचत समूह के प्रवाह में लाने का मकसद रख उन्हें स्वयंपूर्ण करने का संकल्प करनेवाली मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना चलाई जाने वाली है.

महिला व बालकल्याण विभाग के जरिए यह अभियान चलाने का शासन निर्णय कुछ दिन पूर्व निकाला गया था, लेकिन इस निर्णय को तुरंत स्थगिति दी गई थी. अब मुख्यमंत्री कार्यालय का इस अभियान पर संपूर्ण नियंत्रण रहेगा, ऐसा नए आदेश में कहा गया है. 1 अक्तूबर 2024 तक वह शुरु रहेगा. प्रत्येक जिले की ढाई लाख महिलाओं को बचत समूह से जोडा जाएगा. विधायक निधि से प्रत्येकी 20 लाख रुपए तथा जिला नियोजन समिति व सरकार के विविध विभाग से इसके लिए निधि दी जाएगी. इस अभियान का समन्वय मुख्यमंत्री सचिवालय के मुख्यमंत्री जनकल्याण कक्ष के जरिए किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री की अयक्षता में समिति गठित की जाएगी, ऐसा आदेश में दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button