मुंबई/दि.२३-मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackrey) ने गणेश उत्सव के दौरान गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए मुंबई मनपा की ओर से बनाए गए चलते- फिरते कृत्रिम तालाबों का निरीक्षण करने के बाद उसकी सराहना की है। मुख्यमंत्री(Chief Minister) ने कहा कि ट्रकों में बनाए गए चलते- फिरते कृत्रिम विसर्जन तालाब अभिनव अवधारणा है. इससे अनुशासन बद्ध तरीके से गणेश मूर्ति का विसर्जन हो सकेगा. रविवार को मुख्यमंत्री ने महालक्ष्मी मंदिर के पास ट्रक में बनाए गए कृत्रिम तालाबों का निरीक्षण किया.
उन्होंने मनपा के इस कार्य की तारीफ की
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृत्रिम तालाबों की सुविधा से भीड़ किए बिना नागरिक अनुशासन बद्ध तरीके से मूर्ति का विसर्जन कर सकेंगे. इसके साथ ही नागरिकों को गिरगांव चौपाटी और अन्य तालाबों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इससे गणेश उत्सव पर्व उत्साह और नियमों का पालन करते हुए मनाना संभव हो सकेगा. इससे पहले मुख्यमंत्री ने नेपीयन्सी रोड के प्रियदर्शिनी पार्क स्थित गणेश प्रतिमा संकलन केंद्र का मुआयना किया. उन्होंने विलेपार्ले में मनपा द्वारा निर्मित कृत्रिम विसर्जन तालाबों का भी निरीक्षण करके उचित निर्देश दिए. राज्य में कोरोना संकट और प्रदूषण से बचने के लिए मनपा प्रशासन ने गणेश मूर्ति का विसर्जन कृत्रिम तालाबों में करने का आह्वान किया है.