महाराष्ट्र

राज्य में प्रतिबंधों को कम करने मुख्यमंत्री सकारात्मक !

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे की जानकारी

जालना / दि.14– फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है. मार्च महीने तक तीसरी लहर भी खत्म हो जाएगी ऐसी जानकारी राज्य के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने जालना में दी. स्वास्थ्यमंत्री टोपे ने कहा कि प्रतिबंधों को कम करने के संदर्भ में उनकी मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से चर्चा हुई है. प्रतिबंधों को कम करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे सकारात्क है ऐसा भी उन्होंने कहा. स्वास्थ्यमंत्री टोपे ने कहा कि फिलहाल राज्य मास्क मुक्त नहीं किया जाएगा. मास्क को लेकर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है. परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.
राज्य में संक्रमितों की संख्या कम हो रही है फिर भी नागरिक पहला व दूसरा डोज वैक्सीन का ले. अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम दिखाई दे रही है. जनवरी की तुलना में फरवरी माह में मरीजों की संख्या काफी घटी है. जनवरी महीने में राज्य में 33 हजार 5010 मरीज पाए गए थे. वहीं फरवरी माह में घटकर 11 हजार 812 मरीजों की संख्या है. उपचार ले रहे मरीजों की संख्या भी घटी है जिसमें 1 फरवरी को राज्य में 1 लाख 91 हजार मरीज उपचार करवा रहे थे. 12 फरवरी तक यह संख्या 52 हजार तक घटी है. जिसमें आगामी काल में प्रतिबंधों को शिथिल किए जाने की संभावना राज्य के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने व्यक्त की.

Related Articles

Back to top button