महाराष्ट्र

मुख्यमंत्री शिंदे किसी की बात सुनकर वक्तव्य न करें, अन्यथा…

मनोज जरांगे पाटिल की चेतावनी क्या?

जालना/दि.14– एक साल से मराठा समाज सडको पर उतरा है. यह संपूर्ण समाज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर नाराज होनेवाला है. शिंदे को मराठा समाज मानता है. लेकिन अब एकनाथ शिंदे भी मराठा समाज के दिल से उतरने वाले है. दो-तीन लोग मुख्यमंत्री के कान भर रहे है. वह सुनकर मराठा समाज का गेम मुख्यमंत्री शिंदे न करें. शंभुराज देसाई से भी यह बात बताकर कहा जाएगा कि वे मुख्यमंत्री को समझाए. किसी की भी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने मराठा समाज का गेम किया तो वह मराठा समाज के दिल से उतर जाएगे, ऐसा मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल ने कहा. जालना में वे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कह रहे थे. भाजपा पुरस्कृत बार्शी के पूर्व विधायक राजेंद्र राऊत यह मनोज जरांगे पर अनेक बार टिप्पणी करते दिखाई देते है. इस पर जरांगे ने उनकी नकल करते हुए जवाब दिया. मणीपुर जैसी परिस्थिति फडणवीस को राज्य में करवाना है, ऐसा बडा वक्तव्य भी जरांगे ने इस अवसर पर किया. जरांगे पाटिल ने आगे कहा कि हर किसी को आंदोलन करने का अधिकार है. लेकिन कोई भी बेवजह न करें. छगन भुजबल और देवेंद्र फडणवीस दंगा करने लगाएंगे, उनकी न सुने. 16 सितंबर की रात 12 बजे से अन्याय के विरोध में न्याय मिलने के लिए वे भूख हडताल पर बैठनेवाले है.

Back to top button