महाराष्ट्र

मुख्यमंत्री शिंदे का कार्यालय अब वॉट्सएप चैनल पर

मुंबई/दि.21– मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वॉट्सअप के जरिए जनता से जुड गये है. गणेश चतुर्थी के दिन मुख्यमंत्री सचिवालय के वॉट्सअ‍ॅप चैनल सीएमओ महाराष्ट्र का श्री गणेश किया गया . इसके जरिए कैबिनेट के फैसले, सरकारी योजनाओं, विभिन्न विकास परियोजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी. चैनल लान्च करने के कुछ समय के भीतर ही इसे 40 हजार से ज्यादा लोगों के फॉलो कर लिया हैं. शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार के निर्णयों और सरकारी योजनाओं की जानकारी सीधे स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगी. वर्तमान में मुख्यमंत्री सचिवालय के जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से जनता को सूचित करने के लिए एक्स (टिवटर)फेसबुक, इंस्टाग्राम, युट्ूयब, थ्रेड्स, टेलीग्राम आदि मैसेजिंग ऐप का उपयोग किया जाता है.

Back to top button