मुख्यमंत्री ने किसानों को मदद देकर अपना वचन पूरा करना चाहिए
पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे की मांग
परभणी प्रतिनिधि/दि.१९ – बीते वर्ष परभणी में जाकर शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने पंचनामा न करते हुए सीधे तौर पर हेक्टेअर २५ हजार रुपए बागयती खेती को ५० हजार और फल बगीचे को १ लाख रुपए की मदद करने का आवाहन किया था. अब वे स्वयं मुख्यमंत्री है, इसलिए उन्होंने तत्काल अपने वचन को पूरा करना चाहिए व सभी किसानों का कर्जा माफ करने की मांग पूर्व कृषि मंत्री, किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने की. वे मेवासा तहसील के गोधे गांव में पहुंचे थे. इस समय उन्होंने गोधे गांव के किसान मच्छींद्र जाधव व रुदय जाधव के खेत की कपास की फसल का मुआयना किया. इस दौरान अतिवृष्टि से प्रभावित सोयाबीन, कपास, तुअर, प्याज सहित अन्य फसलों का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि, नुकसान हुये फसलों का अब तक पंचनामा नहीं किया गया है. पालकमंत्री भी यहां पर अब तक नहीं गये है. महाराष्ट्र में १५५ लाख हेक्टेअर क्षेत्र में फसलों का नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किसानों को अपने परिवार का हिस्सा मानकर तत्काल मदद करने का आवाहन किया.