महाराष्ट्र

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कल बुलाई सभी राजनीतिक दलों की बैठक

फडणवीस भी होंगे शामिल, ओबीसी आरक्षण पर होगी चर्चा

मुंबई/दि.२६-महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  ने कल यानी शुक्रवार को सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक  बुलाई है. इस बैठक में मुख्य रूप से ओबीसी और अन्य आरक्षण के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा होगी. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे. इसके साथ आज गुरुवार को कैबिनेट बैठक  में राज्य के सभी अधिकारियों को बड़ी राहत दी गई है. अब अब ग्रुप ए और ग्रुप बी अधिकारियों की मृत्यु होने पर परिवार के पात्र सदस्य को भी नौकरी देने का फैसला लिया गया है.शुक्रवार को बुलाई गई सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. यह बैठक कल 11 बजे के करीब सरकारी सह्याद्रि गेस्ट हाउस पर सम्पन्न होगी. इसके साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट बैठक में राज्य के सभी अधिकारियों को बड़ी राहत दी है. वर्तमान में सरकारी सेवा में ग्रुप सी या ग्रुप डी कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके परिवार के पात्र सदस्य को अनुकंपा के आधार पर सरकारी सेवा में नियुक्त किया जाता है. आज राज्य मंत्रिमंडल ने अब ग्रुप ए और ग्रुप बी अधिकारियों के मामले में भी इस अनुकंपा नीति को लागू करने का फैसला लिया गया है. दरअसल कोरोना के समय कई अधिकरियों की मौत के बाद अधिकारियों के संगठनो की मांग थी की उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी दी जाए जिस पर आज फैसला हुआ है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि 1200 डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है. इसके साथ 7,000 और स्वास्थ्य कर्मचारियों की भर्ती भी की जाएगी. इसके साथ कैबिनेट बैठक में आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में 1500 रुपये की वृद्धि को मंजूरी दी गई है. इससे 71 हजार आशा कार्यकर्ताओं को फायदा होगा. इसके लिए बजट में लगभग 275 करोड़ रुपये शामिल किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button