मुंबई/दि.11 – राज्य में कोरोना का धोखा फिर बढने लगा है. कोरोना मरीजों की संख्या में वृध्दि होने से यह धोखा बढ चुका है. जिससे कुछ क्षेत्र में प्रशासन ने कडे निर्बंध लागू किये है. कोरोना के बढते प्रादुर्भाव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने कुछ क्षेत्र में लॉकडाउन करने के संकेत दिये है. इस बाबत का निर्णय एक-दो दिन में लिया जाएगा, इस तरह की जानकारी उन्होेंने दी. वे मुंबई में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना मरीजो की संख्या बढ रही है. अनेक हिस्सों में कोरोना का प्रादुर्भाव बढ चुका है. इस बाबत कौनसे उपाय किये जाएंगे, इस तरह का प्रश्न पत्रकारों ने मुख्यमंत्री ठाकरे से पूछा. इसपर कुछ जगह लॉकडाउन करना पडेगा. लोगों ने नियमों का पालन करने की जरुरत है. कोरोना का प्रादुर्भाव बढ रहा है. जिससे कठोर निर्णय लेने होंगे. आगामी एक-दो दिन में निर्णय लिया जाएगा. कोरोना का प्रादुर्भाव बढते रहा तो मजबुरन लॉकडाउन करना पडेगा, ऐसा मुख्यमंत्री ने कहा है.
मुंबई के जेजे अस्पताल में कोरोना का टीका लगाने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के साथ संवाद साधा. कोरोना का टीका काफी सुरक्षित है, जिससे नागरिकों ने मन में कोई भी भय न रखे. टीका लगाने के लिए पात्र साबित होने के बाद निश्चित रुप से टीका लगवाये. उसके साथ ही कोरोना का प्रादुर्भाव रोकने के लिए आवश्यक रहने वाले नियमों का पालन करें, इस तरह का आह्वान मुख्यमंत्री ने किया है. मुख्यमंत्री ठाकरे ने जब कोरोना का टीका लगाया तब उनके साथ पत्नी रश्मी ठाकरे व पर्यावरणमंत्री आदित्य ठाकरे उपस्थित थे. मुख्यमंत्री के स्वीय सहायक मिलिंद नार्वेकर ने भी कोरोना का टीका लगवाया. मुख्यमंत्री ने कोरोना का टीका लगाने की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय में दी है.