महाराष्ट्र

कल राष्ट्रीय स्टार्टअप कार्यक्रम का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

महाराष्ट्र समेत देश भर से 1 हजार स्टार्ट-अप लेंगे हिस्सा

मुंबई/दि.15-प्रदेश सरकार के कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग के तहत राज्य नवाचार सोसायटी की ओर से 14 वें राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन 16 जनवरी को जियो वर्ल्ड सेंटर में किया जाएगा. इसमें महाराष्ट्र और देश भर से प्रौद्योगिकी, कृषि, सेवा क्षेत्र, फार्मास्यूटिकल्स और पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के एक हजार स्टार्ट-अप हिस्सा लेंगे. मंगलवार को राज्य के कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने यह जानकारी दी.
लोढा ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार उपस्थित रहेंगे. लोढा ने कहा कि दिन में विभिन्न पैनल की चर्चा की जाएगी. निवेशकों की जरूरतों और युवा उद्यमियों की सफलता की कहानियों पर विशेष सत्र आयोजित होगा. इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण होगा. राज्य के कौशल विकास विभोग के सचिव गणेश पाटिल और कौशल विकास विभाग के आयुक्त प्रदीप कुमार डांगे ने एक दिवसीय कार्यक्रम में लोगों से भाग लेने की अपील की है.

Back to top button