महाराष्ट्र

धनंजय मुंडे बाबत मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे

राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दी पत्रकारों को जानकारी

पुणे /दि. 11– मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख के हत्याकांड में तीनों संस्था की जांच पूर्ण होने के बाद राज्य सरकार को उचित लगा तो अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे बाबत निर्णय लिया जाएगा, ऐसा स्पष्टीकरण राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया.
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, जांच में कुछ पाया गया तो धनंजय मुंडे से इस्तीफा मांगा जा सकता है. अब इस बाबत चर्चा करना आवश्यक नहीं है. संतोष देशमुख के हत्याकांड की जांच सही दिशा में चल रही है. तीनों संस्थाओं की उचित जांच होने के बाद राज्य सरकार को लगा तो धनंजय मुंडे बाबत मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे. अपराधियों को सजा होने के लिए जो कुछ भी लगता है, वह सरकार कर रही है.

Back to top button